नई दिल्ली, अगस्त 7 -- प्रदीप कुमार मुखर्जी ,पूर्व प्रोफेसर व विज्ञान लेखक अंतरिक्ष में कृषि संबंधी प्रयोगों को लेकर इन दिनों बड़ी सरगर्मी चल रही है। विगत 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे शुभांशु शुक्ला द्वारा अपने 18 दिनों के प्रवास के दौरान किए गए भारत के सात प्रयोगों में से दो प्रयोग कृषि विज्ञान से संबंधित थे। इनमें से एक प्रयोग था मेथी और मूंग के बीजों का अंकुरण तथा दूसरा था छह अलग-अलग फसल किस्मों के अध्ययन-परीक्षण। सभी प्रयोगों को सफलतापूर्वक पूरा करके शुभांशु अपने तीन अंतरिक्ष सहयात्रियों के साथ 15 जुलाई को धरती पर सकुशल वापस लौट आए। अभी आईएसएस के प्रयोग पूरे ही हुए थे कि 1 अगस्त, 2025 को नासा के क्रू-11 मिशन को फ्लोरिडा (अमेरिका) के केप कैनारेवल स्थित लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से स्पेसएक्स फॉल्कन-9 राकेट के जरिये ...