लखनऊ, अगस्त 25 -- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा के भविष्य के उज्ज्वल बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2040 तक चांद पर किसी भारतीय को उतारने की भारत की महत्वाकांक्षा महान है। शुभांशु अपने ऐतिहासिक 'एक्सिओम-4' अंतरिक्ष मिशन के बाद पहली बार सोमवार सुबह अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे। हालांकि, वह 17 अगस्त को अमेरिका से भारत लौट आए थे, लेकिन 18 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक सहित अन्य संपर्क कार्यक्रमों में भाग लेने के कारण वह अब उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे हैं। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2040 के मून मिशन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। नई पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण क्योंसिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के पूर्व छात्र शुक्ला ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्र...