बोकारो, अगस्त 25 -- डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और कुशल रचनात्मकता का परिचय दिया है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा में आयोजित राज्य स्तर की अंतर-विद्यालय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट के दम पर सीनियर वर्ग में पहला और जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। जीत हासिल कर लौटी डीपीएस बोकारो की दोनों टीमों ने सोमवार को प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार से मिलकर अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 12वीं कक्षा की अंजलि शर्मा और 10वीं के विस्मय विहांग के नेतृत्व में सीनियर टीम ने अपने अभियंत्रण कौशल का परिचय देते हुए सॉलिड मोटर इंजन से चल...