लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अंतरिक्ष जाने वाले ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ल के पिता पूर्व निजी सचिव शंभू दयाल शुक्ल और माता आशा शुक्ला को सोमवार को सचिवालय पेंशनर्स समिति ने सम्मानित किया। इस दौरान सचिवालय दर्पण के संपादक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने सचिवालय के किसी एक भवन का नाम शुभांशु के नाम पर रखे जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। तिलक हॉल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सचिवालय प्रशासन विभाग के सचिव जी. श्रीनिवास लू थे। सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। शुभांशु के माता-पिता ने कहा कि बच्चों को संस्कारी तो बनाया जाए लेकिन उन्हें खुले आसमान में अपने पंख फैला कर अपने अनुसार जीवन की राह चुनने का अवसर भी दिया जाना चाहिए। सचिव, सचिवालय प्रशासन ने कहा कि बच्चों को म...