फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के पीएम श्री विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने का अवसर मिलेगा। इसके लिए पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को अहमदाबाद स्थित इसरो केंद्र ले जाया जाएगा। इस शैक्षणिक भ्रमण छात्र खगोल एवं अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े करियर विकल्पों के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। इस संबंध शिक्षा निदेशालय ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्याें को निर्देश जारी किए गए हैं। इसरो में छात्र देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से संवाद कर सकेंगे। इसके अलावा देश में चल रहे अनुसंधानों के बारे में भी जानकारी जुटा सकेंगे। इस शैक्षणिक भ्रमण का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि छात्रों को नेविगेशन, पृथ्वी अवलोकन व अंतरिक्ष अनुसंधान की वास्तविक कार्य प्रणाली के बारे में जान सकेंगे। इसक...