नैनीताल, मई 14 -- नैनीताल, संवाददाता। खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान (एरीज) नैनीताल और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अधीन इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट (आईआरडीई) देहरादून के बीच अहम समझौता (एमओयू) हुआ है। बुधवार को इस एमओयू में एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा और आईआरडीई के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। एमओयू से डाटा विश्लेषण में मदद मिलेगी । एरीज भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, जो देश की अत्याधुनिक खगोलीय प्रेक्षण सुविधाओं जैसे 3.6 मीटर देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप और एसटी रडार प्रणाली का संचालन करता है। वहीं, आईआरडीई रक्षा बलों के लिए जमीनी, नौसैनिक, हवाई और अंतरिक्ष प्लेटफार्मों प...