धनबाद, मई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और इसके अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रोत्साहन और प्राधिकरण केंद्र के प्रमोशन निदेशक डॉ विनोद कुमार ने भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक सुधारों की जानकारी दी। उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे अंतरिक्ष आधारित डाटा और तकनीकों का उपयोग कृषि, पर्यावरण, भू-विज्ञान, डिजिटल इकोनॉमी सहित अनेक क्षेत्रों में हो रहा है। डॉ विनोद ने ब्लू इकोनॉमी, ग्रीन इकोनॉमी, भू-विज्ञान, कृषि सैट, डिजिटल इकोनॉमी की भी जानकारी दी। स्पेस टूरिज्म की उभरती संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला और युवाओं को इस क्षेत्र में अनुसंधान व नवाचार के नए द्वार खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. आलोक कुमार...