गुमला, अगस्त 26 -- गुमला संवाददाता। नेशनल स्पेस डे के मौके पर डीएवी गुमला में सोमवार को स्पेस एंड साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा, हिन्दुस्तान के अखिल कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू, एएनओ सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा और विज्ञान शिक्षकों ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत की उपलब्धियों ने युवाओं में विज्ञान एवं अनुसंधान के प्रति आकर्षण बढ़ाया है। उन्होंने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए छात्रों को रचनात्मकता और नवाचार की ओर प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवीन आविष्कारों को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्...