लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सफल अंतरिक्ष मिशन के लिए लखनऊ निवासी भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मंगलवार को किए पोस्ट में भूपेंद्र चौधरी ने लिखा कि हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। उन्होंने लिखा कि 18 दिन के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से अपना मिशन पूरा करके सकुशल पृथ्वी पर वापस लौटने पर वायुसेना के ग्रुप कैप्टन एवं लखनऊ निवासी भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। आपका अद्भुत साहस, अद्वितीय ऊर्जा एवं बेहतर कर्मठता समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...