पलामू, जून 20 -- विश्रामपुर ,प्रतिनिधि। विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार झा भूटान में आयोजित सेमिनार में शामिल होने के लिए दिल्ली प्रस्थान भी कर चुके हैं। जहां से वे हवाई मार्ग से भूटान के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में छठा भारत - भूटान मित्रता सम्मेलन का आयोजन भूटान में किया गया है। उक्त सम्मेलन 19 से 25 जून तक चलेगा। जिसमें "भारत भूटान के संबंध , विकास की चुनौतियां तथा नवीनतम विकास" विषय पर वृहत चर्चा होगी। उक्त अंतरराष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड वितरण समारोह भूटान के रॉयल थिंपू कॉलेज में आयोजित में किया गया है। सेमिनार में भूटान के कई मंत्री, प्रोफेसर तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगे। कुलपति डॉ संजय कुमार झा भारत भूटान स...