बरेली, फरवरी 22 -- पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी गोरखपुर में लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन नई दिल्ली के सहयोग से 20 से 22 फरवरी तक अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें बरेली कॉलेज के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ. योगेश शर्मा ने बेस्ट पेपर का अवार्ड जीता। उन्होंने पुस्तकालय में आने वाली तकनीकों और प्रगति का चिंतन विषय पर पेपर प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीकों के प्रभाव से पुस्तकालयों का डिजिटल पुस्तकालयों में परिवर्तन स्पष्ट है। अध्ययन की कमी यह है कि इसमें केवल सीमित संख्या में प्रौद्योगिकियों को ही शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...