बिजनौर, जून 21 -- अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम शादीपुर पहुंचकर निष्ठा गुप्ता को तीरंदाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर कई पदक जीतने पर अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता की नेशनल चैंपियन निष्ठा गुप्ता के ग्राम शादीपुर पहुंचकर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संगठन के पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चले की इससे पूर्व निष्ठा गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं। वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुई अंडर 15 की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता की नेशनल चैंपियन है। निष्ठा गुप्ता ने अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोके...