दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। जयनील आँख अस्पताल में आयोजित समापन समारोह में लायंस क्लब द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने वाले 7 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सतीश कुमार के द्वारा बताया गया कि क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय में अनेक प्रकार की जानकारी दी गई। मानसिक स्वास्थ्य सेवा सप्ताह में अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए डॉ० प्रसेन्जीत दे. मो० तनवीर हुसैन, बंटी कुमार, अब्दुल रसिद, शेखर कुमार, अमित कुमार तथा सुमन कुमारी को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...