देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी ने कहाकि इस बार का योग थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य को जन-जन तक पहुंचाया जाना है। डॉ. अजित नारायण मिश्र ने कहाकि करें योग रहे निरोग स्वस्थ्य रहने के लिए योग प्रशिक्षक के सलाह से ही नियमित योगाभ्यास करें। उन्होंने कहाकि विश्व योग दिवस के अवसर पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार मणि, डॉ. जनार्दन, डॉ. अमरनाथ पांडेय, डॉ. संतोष कुमार कुशवाहा, योगी यतेंद्र सागर, डॉ. उपेंद्र कुमार गिरी, शैलेन्द्र सिंह, पिंटू लाल यादव, जीतेन्द्र दीक्षित आदि योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...