जामताड़ा, जून 21 -- अंतराष्ट्रीय योग दिवस/राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जामताड़ा के खिलाड़ियों को मिली है नई पहचान जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला योग एसोसिएशन के अथक प्रयास से राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जामताड़ा के खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिली है। यहां के दर्जनों खिलाड़ी पिछले पांच वर्षो में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पदक हासिल करने में सफल रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में जामताड़ा जिले के योग खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। इसके लिए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन प्रयासरत है। इस बात की जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के सदस्य दीपक दुबे ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जामताड़ा जिला के योग के खिलाड़ी और भी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें। इसके लिए जामता...