भभुआ, जून 21 -- भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य ने भाग लिया। बीडीओ अंकिता शेखर ने मानव जीवन में योग के महत्व को बताया और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने तथा आमजनों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में यदि हमें स्वस्थ रहना है तो नियमित रूप से योग करना अतिआवश्यक है। शिविर में योगाचार्य दिनेश कुमार एवं अदिति कुमारी ने योगाभ्यास कराया। शिविर में योगमुद्रा, आसन, प्रणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। इस दौरान सभी ने योग को अपनाने एवं आमजन को योग के महत्व को समझाते हुए जागरूक करने की शपथ भी ली। बीडीओ ने उपस्थित लोगों से ...