हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। यूथ भारती फाउंडेशन उत्तराखंड एवं दिव्य योग ने इस वर्ष 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ " थीम के तहत तीनपानी न्यू बाल संसार स्कूल में योगा शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगो ने योगा कर इस उत्सव में अपनी भागेदारी दी। दिव्य योग की योगाचार्य दिव्या जी ने योगा के लाभदायक अनेकों विधाओं का गुण सिखाया। यूथ भारती फाउंडेशन उत्तराखंड के संयोजक डॉ. गौरव गुप्ता ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के अलावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। यूथ भारती उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी अरविन्द मलिक ने कहा कि देशभर में एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य" के लिए योग थीम के तहत इस वर्ष का आयोजन समग्र कल्याण और पर्यावरण सद्भाव को बढ़ावा देन...