आगरा, जून 21 -- जनपद में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर लोगों ने जगह-जगह योग व प्राणायम किए। डीएम मेधा रूपम व एसपी अंकिता शर्मा ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में योग व प्राणायम किए। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी व कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजूपत व जनप्रतनिधि मौजूद थी। सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं के द्वारा आयोजत योग शिविर में लोगों ने योग किया। शनिवार की सुबह पुलिस लाइन में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग शिविर का आयोजन किया गया। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमें आत्म-अनुशासन, एकाग्रता और तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाता है। पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में एएसपी राजेश कुमार भारती व...