चक्रधरपुर, जून 21 -- चक्रधरपुर(चक्रधरपुर रेल मंडल में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर रेलवे अधिकारियों ने जम कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर शनिवार को चक्रधरपुर ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, एडीआरएम विनय कुजूर एवं अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। ऑफिसर्स क्लब के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 11 वें अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन श्रवण किया। इसके पश्चात अधिकारियों ने 45 मिनट तक जमकर योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में सर्वो की अध्यक्षा निक्की हुरिया, एडीआरएम विनय कुजूर, अजित कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा सहित, सीनियर डी ई एन समन्वयक आर पी...