नई दिल्ली, अगस्त 16 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्ते को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले। इससे पहले उन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पुतिन ने अपने मैसेज में अंतराष्ट्रीय मुद्दों का खासतौर पर जिक्र किया। पुतिन ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रमुख अंतराष्ट्रीय मुद्दों के समाधान में भारत की सक्रिय भूमिका की सराहना की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे संदेश में पुतिन ने दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की रूस की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व मंच पर उचित अधिकार प्राप्त है और वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान में सक्रिय रूप से भाग लेता है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी भारत को स्व...