गंगापार, मई 28 -- अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर बुधवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश के कुशल निर्देशन में एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अशीष द्विवेदी के समन्वय से किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी उपकेंद्रों पर सीएचओ और एएनएम द्वारा किशोरियों को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं, साफ-सफाई की जरूरत और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचईओ सी.एस. वर्मा और एआरओ संदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। विशेष रूप से उपकेंद्र ऊंचडीह और उपकेंद्र रामनगर पर अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश एवं आरकेएसके ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, सेनेटरी नैपकिन के उपय...