किशनगंज, मार्च 9 -- बिशनपुर। निज संवाददाता किशनगंज जिला हिन्द खेत मजदूर पंचायत के तत्वधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाटकोई कला पंचायत के घूरना में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान हिन्द खेत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष मो. शकील ने इस दौरान कहा कि कार्य स्थलों पर महिला श्रमिक की संख्या बढ़ रही है जिससे कार्य स्थल पर उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। काम के लिए लोग परेशान है, मजदूरों का पलायन हो रहा है। प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि निर्माण श्रमिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। महिला श्रमिकों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है। जिला अध्यक्ष मो. शकील ने सरकार से महिला श्रमिकों को सरकार द्वारा दी जा र...