हापुड़, मार्च 8 -- मोनाड विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ एनके सिंह, कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद, कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा राय ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अरूणा राय ने कहा कि दुनिया की आबादी में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत हैं। महिलाओं को रोजगार के लिए समान अवसर प्रदान करने से बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि निर्णय प्रक्रियाओं में महिलाओं के दृष्टिकोण और आवश्यकताएं शामिल हो, जिससे सामाजिक अन्याय, आर्थिक असमानता जैसी चुनौतियों के समाधान में नवाचार संभव है। इस मौके पर डॉ गरिमा गुप्ता, डॉ नेहा शर्मा, डॉ रिचा यादव, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, प्रीति तोमर आद...