आदित्यपुर, अप्रैल 29 -- ग़म्हरिया।झारखण्ड मजदूर यूनियन की जिला समिति की और से 1 मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदुर एकता विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा। यह महारैली आदित्यपुर गम्हरिया औधोगिक क्षेत्र का भ्रमण करेगी। आरआईटी थाना क्षेत्र के मिरूडीह स्थित सिदो कान्हो की प्रतिमा स्थल से महारैली आरम्भ होगी, जो आरआईटी मोंड से आदित्यपुर कान्द्रां मुख्य मार्ग होते हुए गम्हरिया थाना मोंड़़ के उपरबेड़ा मैदान मे स्थित मजदुर नेता स्व रतिलाल महतो के प्रतिमा स्थल पर मालायर्पण के पश्चात सभा मे तबदील होगी। या जानकारी अन्तराष्टीय मजदुर दिवस पर औधोगिक प्रतिठानों मे छुट्टी की घोषणा है, परन्तु जिले के कुछ उधोग द्वारा मजदुरों के दिवस पर भी जबरन कार्य कराए जाने की सुचना पुर्व के वर्षो मे आयी थी, इस वर्ष वैसे औधोगिंक कम्पनी प्रबंधन से निवेदन है की मजदुर दिवस...