कटिहार, अक्टूबर 12 -- समेली, एक संवाददाता आदर्श मध्य विद्यालय, डूमर परिसर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर विद्यालय की सभी कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक प्रार्थना से हुई। जिसके बाद छात्राओं ने बालिका शिक्षा, बाल अधिकार और सशक्तिकरण पर भाषण, कविता, गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्र शेखर आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं समाज की रीढ़ हैं। इनके बिना किसी भी राष्ट्र की प्रगति अधूरी है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भरता और समान अवसरों की भावना से प्रेरित किया। संचालन नजीबुल्लाह नैयर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में प्रधानाध्यापक चन्द्र शेखर आचार्य उपस्थित रहे। दोनों ने मिलकर कार्यक्र...