गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के तत्वावधान में तारामंडल रोड स्थित सिद्धार्थ एंक्लेव, दिव्य ज्योति पार्क में आयोजित पांच दिवसय श्री हरि कथा के चौथे दिन गुरुवार को साध्वी सुषमा भारती ने कहा कि वर्तमान में व्यक्ति जब तनाव और भय से मानवता ग्रस्त व त्रस्त है, ऐसे में इन सत्संग कार्यक्रमों से मिलने वाली प्रेरणाएं एक शक्तिशाली आधार बनकर व्यक्ति को उसकी अंतरात्मा से पुनः जोड़ती हैं। परिणामस्वरूप, व्यक्ति अधिक अर्थपूर्ण, शांतिपूर्ण और आनंदमय जीवन जी पाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी अर्जुनानंद ने कहा कि गुरु केवल ईश्वर की बात ही नहीं करता है। शास्त्र अनुसार मानव के अंतर्गत में दिव्य नेत्र प्रदान कर उस परमात्मा के ज्योत स्वरूप का दर्शन भी करता है। कार्यक्रम में डॉ. सत्या पांडे, डॉ. गोपाल प्रसाद, आरके ...