गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना फेज-2 के तहत अधिग्रहण से मुक्त भवन मालिकों को मालिकाना हक देने के लिए गठित अंतर विभागीय विशेषज्ञ समिति की बैठक में 10 जुलाई को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में होगी। उम्मीद है कि अधिग्रहण से मुक्त भवन मालिकों के हित में राहत भरा निर्णय आए। उधर शुक्रवार को जंगल सिकरी एवं खोराबार मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा की अगुवाई में प्रतिनिधिमण्डल ने मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा से मुलाकात की। हालांकि गुरुवार को समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनित सिंह और जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन से अधिग्रहण से मुक्त भवन मालिकों की समिति के सदस्यों की मुलाकात के बाद बैठक का निर्णय लिया जा चुका था। फिलहाल 10 जुलाई को होने वाली बैठक में अधिहण क...