मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- एमजी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्व. हरबंस लाल गोयल की 103वीं जयंती को समर्पित अंतर विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंतर विद्यालयरी हिंदी भाषण प्रति. में अनन्या, सर्वज्ञा व दीपांशी ने बाजी मारी । प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों पर सोचने, बोलने और जागरूकता फैलाने के लिए मंच देना था। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई। कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए पर्यावरणीय विषयों पर गंभीर चिंतन प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में देहरादून से पधारे साहित्यकार मधुर नागवान, जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रे...