मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- जीडी गोयनका स्कूल में चल रहे अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को विजेताओं को पुरस्कृत कर हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीडी गोयनका और एमजी वर्ल्ड विजन के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। जीडी गोयनका विद्यालय में चल रही श्री गोपीचंद गोयल स्मृति अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता 2025 के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुषी ने किया। दोनों अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक सचिन गोयल, सुलभ गोयल, शाश्वत गोयल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा व उप प्रधानाचार्या अंजली आनंद ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता के रंगों के साथ प्रस्तुतियां दी। अंतिम दिन विभिन्न स्कूलों के परिणाम भी सामने आए। मो...