मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- जीडी गोयनका विद्यालय में गोपीचंद गोयल की स्मृति में सोमवार को अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा हुई। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर प्रेरित किया। अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, चेयरमैन सचिन गोयल, प्रधानाचार्या स्वाति शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस दौरान नगर के स्कूलों से पहुंची पीआर पब्लिक स्कूल, न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन, डीपीएस देवबंद, दिव्य पब्लिक स्कूल, जेवी पब्लिक स्कूल, वतन पब्लिक स्कूल तथा आईजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। इसमें स्विमिंग स्पर्धा में जीडी गोयनका से अंडर 16 में बत...