रांची, नवम्बर 29 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ इंटर कॉलेज, तोरपा में आयोजित अंतरवर्गीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में बालक और बालिका- दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें आर्ट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में खिताब जीता। बालक वर्ग में आर्ट्स टीम ने कॉमर्स टीम को कड़े मुकाबले में 1-0 से पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में आर्ट्स टीम ने साइंस और कॉमर्स की संयुक्त टीम को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार अमिशन तोपनो को मिला, जबकि बेस्ट स्कोरर का सम्मान राहुल बारवा को दिया गया। बालिका वर्ग में शिलवंती हेमरोम को बेस्ट प्लेयर चुना गया और अनीमा भेंगरा को बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार मिला। खिला...