दुमका, जुलाई 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य सहकारी बैंक की शाखा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत लोन मेला का आयोजन किया। इस अवसर पर संयुक्त निबंधक लुईस टोप्पो और जिला सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता ने विभिन्न समितियों के कृषकों के बीच केसीसी ऋण वितरित किया। संयुक्त निबंधक द्वारा कृषकों को केसीसी ससमय भुगतान करने पर इसके लाभ की जानकारी दी गई। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा समितियों को सदस्यता वृद्धि कर प्रत्येक सदस्य को केसीसी से जोड़ने को कहा गया। इस अवसर पर केसीसी के अलावे व्यक्तिगत ऋण, व्यवसायिक ऋण, वाहन ऋण एवं अन्य ऋणों की जानकारी शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार द्वारा दी गई। मौक पर शाखा के कर्मी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...