चम्पावत, सितम्बर 15 -- चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतरर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विशेष अभियान के तहत जिजा जज अनुज कुमार संगल के निर्देशन पर प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते की अगुवाई में खटकना पुल से मुख्य बाजार होते हुए रोडवेज बस स्टेशन तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में प्राधिकरण के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही पीएलवी अधिकार मित्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...