गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- खानपुर (गाजीपुर)। करमपुर स्थित मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी के खिलाड़ी दो बार जूनियर वर्ल्ड कप खेल चुके उत्तम सिंह का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर पद पर चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से एकेडमी के खिलाड़ियों, स्टेडियम के निदेशक और खेलप्रेमियों में प्रसन्नता व्याप्त है। करमपुर गांव निवासी उत्तम सिंह का सफर भारतीय जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के साथ शुरू हुआ पुनः 2023 में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के कप्तान रहे। उत्तम के प्रतिनिधत्व वाली जूनियर टीम में भारत एशिया कप और सुल्तान आफ जौहर कप पर कब्जा जमाया था। भारतीय सीनियर हॉकी टीम स्तर पर उत्तम ने सीनियर एशिया कप में ब्रांज मेडल, सीनियर एशिया चैम्पियन सीप में गोल्ड और सीनियर फाइव साइड वर्ल्ड कप में भारतीय टीम प्रतिनिधत्व किया था। मेघबरन स्टेडियम के निदेशक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ...