रामपुर, जनवरी 15 -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिाया है। मिलक के असुल्लापुर निवासी आदेश कुमार शंखधार अंतराराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष है। आरोप है कि उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया गया। जिससे उनकी छवि को धूमिल किया जा सके। 18 दिसंबर को नई आईडी बनाकर उससे कमेंट किया गया। 19 दिसंबर को पत्रकार की फेसबुक आईडी पर भेजा गया। थाना प्रभारी आशाराम ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...