चम्पावत, अगस्त 28 -- टनकपुर में कुमाऊं के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गौरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। वर्तमान समय में गौरा पर्व के गीत गाने वाली पीढ़ी का विलुप्त होना चिंता का विषय है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल के नेतृत्व में मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद 'गौरा समितियों का गठन कर रहा है। इस वर्ष आगामी पांच सितंबर को हिलजात्रा कार्यक्रम में बालिकाओं को गौरा गीत में प्रशिक्षित कर प्रत्येक वर्ष बनबसा टनकपुर में यह पारंपरिक उत्सव आयोजित किया जाएगा। बालिकाओं को प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय चंदनी के प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह अधिकारी दे रहे हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...