अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़। विश्व हिंदी परिषद के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में डॉ. सौरभ कौशल को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र-लेखन के लिए सम्मानित किया गया। विज्ञान भवन,नई दिल्ली में विश्व हिंदी परिषद के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में "राष्ट्रीयता और मानवतावाद के प्रतीक पंडित दीन दयाल उपाध्याय " विषयक अंतराष्ट्रीय सेमिनार में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र लेखन हेतु डॉ. सौरभ कौशल को पुरस्कार प्रदान किया गया। सौरभ वर्तमान में प्रयागराज में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर विधायक ‌अनिल पाराशर, डॉ. सुरेश पचौरी, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...