कुशीनगर, सितम्बर 26 -- कुशीनगर। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान शुरू करने में स्थानीय स्तर पर आ रहीं सभी तरह की अड़चनें जिला एवं एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से दूर कर दी गई हैं। जो मकान इसमें बाधक बन रहे थे, उन्हें भी ध्वस्त कराकर जमीन खाली कराई जा चुकी है। दोनों की तरफ से अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब शासन और मंत्रालय स्तर से विमानों के उड़ान के संबंध में आगे प्रयास किया जाना है। 20 अक्टूबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया था, लेकिन यह हवाईअड्डा धुंध, रात और खराब मौसम में विमानों के उड़ान के लिए उपयुक्त नहीं था। खराब मौसम में कई बार स्पाइसजेट ने कुशीनगर की अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं। कुछ महीने उड़ान के बाद विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपना पूरा सामान सहेजकर चली गई थी। तब से कुशीनगर ...