गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में अब खेल उपकरण दिए जाएंगे। पिछले दिनों बैठक में डीएम ने पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में धनराशि न देकर खेल उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब खेल विभाग जल्द योजना तैयार करेगा। जनपद की पहचान ओद्योगिक नगरी के रूप में होती है। यहां के कई सामानों का आयात निर्यात कई राज्यों के अलावा विभिन्न देशों में भी होता है। लेकिन इसके साथ ही जनपद खेल के क्षेत्र में भी पिछले कुछ सालों से उभर कर सामने आया है। यहां के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीत चुके हैं।ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। हालांकि कई बार यह धनराशि ख...