आगरा, जनवरी 1 -- जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित जिला ओलंपिक खेल 2025 का समापन समारोह गुरुवार को सोरों स्थित जिला खेल स्टेडियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा अमेरिकन फुटबॉल, आर्म रेसलिंग एवं जूडो के आकर्षक डेमो मैच प्रस्तुत किए गए। गुरूवार को सोरों के स्टेडियम पर कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति के प्रतीक हनुमानजी के समक्ष दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना प्रदान करते हैं। कासगंज जिले के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की जा रही उपलब्धियां जिले के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं। उन्होंने जिला ओलंपिक संघ के प्रयासों की...