झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का गौरव प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय को ग्रीन मैट्रिक्स द्वारा न्यू एंट्रेंट स्पेशल अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह नेशनल ची नान यूनिवर्सिटी, ताइवान में आयोजित हुआ। यह रैंकिंग सात प्रमुख मानकों पर आधारित थी। सेटिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन, जल प्रबंधन, परिवहन, शिक्षा एवं अनुसंधान इस अवसर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व प्रो. सुनील के. काबिया ने किया और उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान हमारे सतत प्रय...