गिरडीह, अप्रैल 29 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। आदर्श कॉलेज राजधनवार में 19 और 20 मई को आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कोडरमा के पूर्व सांसद सह महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ रविन्द्र कुमार राय एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया प्रसाद राय ने राज्यपाल से मिलकर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने आश्वासन दिया है कि सेमिनार में आने का प्रयास करूंगा। कुलाधिपति ने इस सेमिनार की सफ़लता की शुभकामना दी है। विदित हो कि आदर्श कॉलेज राजधनवार में गणित विभाग द्वारा 19 तथा 20 मई को मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरिया विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में ब्राजी...