नवादा, दिसम्बर 15 -- नवादा, निज प्रतिनिधि सनोखरा स्थित नवादा महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने की। इस अवसर पर श्रीलंका के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, संयुक्त राष्ट्र संघ में एम्बेसडर पीटर मोहन मैत्री पिरिस, गवर्मेंट लॉ कॉलेज के अलवर राजस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार, ईशान इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा, डॉ दिग्विज सिंह एसोसिएट प्रोफेसर दिल्ली विश्विद्यालय सीए विनय भारती आदि ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचारों को साझा किया। गोविंदपुर की विधायक विनीता मेहता और उपस्थित आगंतुकों ने सेमिनार के सोविनीयर का विमोचन किया। सेमिनार के दूसरे दिन का प्रथम टेक्निकल सेशन का संचालन सपना रानी और अविनाश कुमार ने किया। दूसरे टेक्निकल सेशन का...