फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली की वादियों में जनवरी की आखिरी तारीख से लगने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियां जोरो से चल रही है। मेला परिसर को ग्रामीण परिवेश देने के लिए दीवारों और फर्श पर गोबर-मिट्टी की लिपाई की जा रही है। वही फूड कोर्ट के विस्तार का काम भी शुरू हो गया। इस बार फूड कोर्ट में एक बार दो हजार से अधिक पर्यटक एक साथ बैठकर विभिन्न व्यंजनों का लाभ ले सकेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 31 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष मेले में देश-विदेश से आने वाले 13 लाख से अधिक पर्यटक शिरकत करते हैं। पर्यटकों के विभिन्न प्रकार की हस्तशिल्प कला की खरीदारी, मुख्य व छोटी चौपाल पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा फूड कोर्ट में विशेष रुचि होती है। यहां पर पर्यटक वि...