फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- पेज 1 एंकर फरीदाबाद। हरियाणा पर्यटन निगम ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियों शुरू कर दी हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगा। इसके अलावा इस बार पर्यटकों को सूरजकुंड मेले में कई तरह के बदलाव देखने मिलेंगे। उन सभी बदलावों के पर्यटन निगम ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। चौपाल पर प्रस्तुति देने वाले कलाकार टेंट में पोशाक बदलते नहीं दिखाई देंगे। इनके लिए ग्रीन रूम तैयार करवाया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन निगम ने रंगाई-पुताई सहित कई तरह के कार्याें के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। वहीं अम्यूजमेंट पार्क का दायरा बढ़ाया जाएगा। वहीं अस्थायी स्टॉल को स्थायी किया जाएगा। इन सब पर कुल मिलाकर 20740465 रुपये खर्च किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा पर्यटन निगम अगले वर्ष 39वां सूरजकुंड मेला आयोजित करे...