चंडीगढ़, अप्रैल 28 -- भारत और पाक के बीच चल रही तनातनी के बीच पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सितंबर या अक्टूबर तक ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करेगी। चंडीगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि ड्रोन रोधी प्रणाली का परीक्षण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमने भारत-पाक सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली का परीक्षण किया है और हमारे अधिकारियों ने इस संबंध में गृह मंत्रालय के साथ बैठकें भी की हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर या अक्टूबर तक पंजाब सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय में रक्षा की दूसरी पंक्ति पर ड्रोन रोधी प्रणाली स्थापित कर देगा। राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह सीमा पार से ड्रग्स, हथियारों और गोला-बार...