रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- खटीमा। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र कापड़ी बस्ती, नगरा तराई में बुधवार को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने उड़ान ऊधमसिंह नगर आरोग्य अभियान के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इसका उद्घाटन ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह मेहरा और बीडीसी सदस्य संकेशी ने किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्र पंत एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय प्रताप सिंह के निर्देशन में आरबीएसके, आरकेएसके, एनटीईपी, चंदन डायग्नोस्टिक, बेसिक हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर और सीएचओ की टीमों ने सेवाएं दीं। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को वर्षा ऋतु व विषम परिस्थितियों में भी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और आम लोगों को परामर...