नवादा, जुलाई 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मगही अकादमी गया एवं मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के संयुक्त तत्वावधान में मगही महोत्सव सह डॉ.राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार-2025 का आयोजन हुआ। विश्विद्यालय परिसर स्थित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद निर्दोष को डॉ.राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार-2025 से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। 1980 से संचालित यह पुरस्कार अब तक 80 से अधिक साहित्यकारों को प्रदान किया जा चुका है। शहर के मालगोदाम निवासी तथा मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अंकरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल निर्दोष को पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 11 हजार रुपए, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, भगवान बुद...