भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय एवं साहित्य अकादमी की ओर से उन्मेष : अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव का आयोजन 25 से 28 सितम्बर तक पटना में किया जाएगा। एशिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव का तृतीय संस्करण का आयोजन बिहार सरकार के सहयोग से होगा। इस कार्यक्रम में जाने-माने साहित्यकार भगवान सिंह को डेलीगेट के रूप में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में वह साहित्य पर अपना विचार-विमर्श रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...