रुद्रप्रयाग, सितम्बर 8 -- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग की ओर से एक विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग सहदेव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मुख्य बाजार में निकाली गई रैली का नेतृत्व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह ने किया। स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी के साथ आयोजित रैली का उद्देश्य शिक्षा और साक्षरता के महत्व को समाज तक पहुंचाना रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता केवल पढ़ना-लिखना नहीं है, बल्कि...